साप्ताहिक राशिफल (29 जून से 4 जुलाई)
मेष: इस सप्ताह आपको घर एवं बाहर दोनों जगह धीरे-धीरे तालमेल बनता हुआ नजर आयेगा. किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से रास्ते में आ रही अड़चनें दूर होंगी.
उपाय: पक्षियों को दाना डालें. span style=”display: none;”>because ‘ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम:’ मंत्र का जप करें.
ज्योतिष
वृष: वृष राशि के जातकों को इस सप्ताह तमाम चीजों को लेकर व्यस्तता बनी रहेगी. नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में गुप्त शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है. span style=”display: none;”>because किसी भी कार्य में लापरवाही करने से बचें, अन्यथा सीनियर्स की डांट का शिकार हो सकते हैं. सप्ताह के अंत में परिवार के किसी सदस्य की सेहत को लेकर मन चिंतित रहेगा. कामकाजी महिलाओं का समय ठीक है. छात्रों, युवाओं का अधिकांश समय मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा. विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण बढ़ेगा.
उपाय: नशे से दूर रहें span style=”display: none;”>because और आलस्य से बचें. ‘ॐ नम: शिवाय’ मंत्र का एक माला जप प्रतिदिन करें.
ज्योतिष
मिथुन: मिथुन राशि के जातकों को इस सप्ताह के प्रारंभ में कुछेक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. संकट के समय में आपके मित्र एवं शुभचिंतक span style=”display: none;”>because मददगार साबित होंगे. महिला मित्र की मदद से लंबे समय से अटका काम पूरा होगा. भूमि-भवन को क्रय-विक्रय को करने से पहले एक पुनर्विचार कर लें. असमंजस की स्थिति में कोई निर्णय लेने से बचें. थोक व्यापारियों के लिए समय थोड़ा कठिन है. कमीशन से जुड़े कार्य करने वालों को भी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. स्वयं की सेहत का ख्याल रखें और वाहन धीरे चलाएं. लव पार्टनर हो या फिर लाइफ पार्टनर, उसकी भावनाओं की उपेक्षा न करें.
ज्योतिष
उपाय: जीवन में आ span style=”display: none;”>because रही बाधाओं को दूर करने के लिए विघ्न विनाशक गणपति की साधना-आराधना करें और गणेश पूजन में दूर्वा जरूर चढ़ाएं.
कर्क: इस सप्ताह दूसरों पर भरोसे करने की बजाय स्वयं अपनी समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करें अन्यथा आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. अपनी योजनाओं को span style=”display: none;”>because पूरा होने से पहले लोगों के सामने गुणगान करने से बचें नहीं तो विरोधी उसमें अड़चनें डाल सकते हैं. सप्ताह के मध्य में कामकाज अथवा व्यापार के सिलसिले में लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है. यात्रा शुभ एवं लाभदायक होगी. इस दौरान आर्थिक मामलों में जोखिम उठाने से बचें. लव पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का मौका मिलेगा. दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी.
ज्योतिष
उपाय: प्रतिदिन स्नान के span style=”display: none;”>because बाद शिवलिंग पर गंगाजल एंव शमीपत्र चढ़ाएं. ‘ॐ नम: शिवाय’ मंत्र का एक माला जप प्रतिदिन करें.
सिंह: बीते सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह सिंह राशि को जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में अधिक सफलता और शुभ परिणाम प्राप्त होते नजर आयेंगे. आर्थिक स्थिति सुधरेगी. span style=”display: none;”>because विभिन्न स्रोतों से आय के माध्यम बनेंगे. बेरोजगार लोगों को रोजगार के नये अवसर प्राप्त होंगे. कार्यक्षेत्र में महौल सकारात्मक रहेगा. कनिष्ठ और वरिष्ठ दोनों का सहयोग प्राप्त होगा. घर एवं बाहर आपके कार्य और निर्णय की प्रशंसा होगी. प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे और दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी. कामकाज की व्यस्तता के बीच सेहत से जुड़ी समस्यों को नजरंदाज न करें.
ज्योतिष
उपाय: मां गायत्री की उपासना करें और प्रतिदिन उगते हुए सूर्य को अघ्र्य दें.
कन्या: कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह परिजनों एवं मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा. सप्ताह के प्रारंभ में कई महत्वपूर्ण कार्य के पूरा होने से मन को काफी span style=”display: none;”>because राहत मिलेगी. सत्ता पक्ष से लाभ के योग बनेंगे. करिअर अथवा कारोबार में प्रतिस्पर्धा के बावजूद आप आगे बढ़ेंगे. समस्याओं को सुलझाते समय धैर्य एवं संयम से काम लें. सप्ताह के अंत में ससुराल पक्ष से किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है. इस दौरान धन के लेन-देन को लेकर सावधान रहें. छात्रों एवं युवाओं का समय ठीक है. प्रेम संबंधों में उचित दूरी बनाकर चलें, अन्यथा सामाजिक कलंक लग सकता है. स्वयं के साथ माता की सेहत का विशेष ख्याल रखें.
उपाय: निर्धन व्यक्तियों को फल span style=”display: none;”>because एवं सब्जी दान करें. ‘ॐ बुं बुधाय नम:’ मंत्र का जप करें.
ज्योतिष
तुला: इस सप्ताह मित्रों, शुभचिंतकों की मदद से उस लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब हो सकते हैं, जिसके लिए आप अरसे से प्रयासरत हैं. पूर्व में किये गये span style=”display: none;”>because निवेश का लाभ मिलेगा. कारोबारियों का बाजार में फंसा धन अप्रत्याशित रूप से निकल सकता है. सत्ता पक्ष से लाभ के योग बनेंगे. कामकाजी महिलाओं के लिए समय शुभ है. घर-परिवार हो या फिर कार्यक्षेत्र छोटी-मोटी बातों को नजरंदाज करने का प्रयास करें. प्रेम संबंधों में संवाद के जरिए गलतफहमियां दूर करने का प्रयास करें, बात बन जायेगी. परिजनों के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे.
ज्योतिष
उपाय: पंचमुखी रुद्राक्ष धारण करें और प्रतिदिन देवी दुर्गा की आराधना करें.
वृश्चिक: सप्ताह की शुरुआत में पारिवारिक जिम्मेदारियों का जरूरत से ज्यादा बोझ बना रहेगा. धैर्य बनाए रखें और किसी भी सूरत में हताश न हों. नौकरीपेशा लोगों का समय ठीक है. व्यवसाय में व्यस्तता बढ़ेगी. बिजनेस पार्टनर के साथ हिसाब-किताब स्पष्ट करके चलें, अन्यथा बाद में परेशानी उठानी पड़ सकती है. span style=”display: none;”>because सप्ताह के मध्य में अनमनापन रहेगा. सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों पर जेब से ज्यादा धन खर्च होने से मन खिन्न रहेगा. इस दौरान चाहे-अनचाहे छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है. प्रेम संबंध में कुछेक गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं. जीवनसाथी का पूरा साथ मिलेगा.
ज्योतिष
उपाय: बंदरों को चने खिलाएं. ‘ॐ अं अंगारकाय नम:’ मंत्र का जाप करेंगे.
धनु: इस सप्ताह span style=”display: none;”>because रोजी-रोजगार की दिशा में किये गये प्रयास सफल हो सकते हैं. किसी से टकराने की बजाय तालमेल बिठाकर काम करने से निश्चित सफलता मिलेगी. मित्रों के सहयोग से करिअर-कारोबार में आ रही अड़चनें दूर होंगी. किसी के साथ साझेदारी में व्यवसाय करने से पहले चीजों को स्पष्ट करके आगे बढ़ें और किसी कांट्रैक्ट पर साइन करते समय अच्छी तरह से पढ़कर साइन करें. प्रेम संबंधों में आ रही अड़चनें दूर होंगी. परिजन आपके प्रेम को स्वीकार कर लेंगे. प्रेम विवाह में तब्दील हो सकता है. युवा प्रोफेशनलों का समय शुभ है.
ज्योतिष
उपाय: तुलसी जी की span style=”display: none;”>because सेवा करें. भगवान विष्णु की साधना करें और प्रतिदिन प्रसाद में तुलसीदल जरूर प्रयोग करें.
मकर: इस सप्ताह मकर राशि के जातकों को घर-परिवार से जुड़े फैसलों को सोच-समझकर लेना हेागा. प्रचलित काम-धंधे में विस्तार या बदलाव की योजना बनेगी. span style=”display: none;”>because किसी अहम निर्णय को लेने से पहले शुभचिंतकों की सलाह लेना न भूलें. सप्ताह के मध्य में कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामले में आपके हाथ सफलता हाथ लग सकती है. विरोधी पक्ष समझौते का प्रस्ताव रख सकते हैं. अवसर का लाभ उठाएं और अभिमान से बचें, अन्यथा बनी-बनाई बात बिगड़ सकती है. युवाओं का समय मौज-मस्ती करते बीतेगा. अवविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है. कठिन समय में जीवनसाथी का पूरा साथ मिलेगा.
ज्योतिष
उपाय: हनुमत उपासना करें और शनि संबंधी चीजों का दान करें.
कुंभ: इस सप्ताह छोटी-मोटी अड़चनों के बावजूद आपको अंतत: कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. करिअर-कारोबार से जुड़ी कोई शुभ सूचना सप्ताह की प्रारंभ में span style=”display: none;”>because मिल सकती है. युवा प्रोफेशनल्स को प्रगति के अवसर प्राप्त होंगे. परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी. सप्ताह के अंत में पारिवारिक समस्याएं और जिम्मेदारियों के चलते मन अशांत रहेगा. प्रेम संबंधों में लव पार्टनर की भावनाओं की उपेक्षा करने से बचें. महिलाओं का अधिकांश समय पूजा-पाठ में बीतेगा.
उपाय: पीपल पर span style=”display: none;”>because जल चढ़ाएं. हनुमत उपासना करें और ‘ॐ हं हनुमते नम:’ मंत्र का एक माला जप जरूर करें.
ज्योतिष
मीन: इस सप्ताह कल्पनाओं से बाहर निकलकर वास्तविकता का सामना करें, अन्यथा हाथ आई चीजें भी निकल सकती हैं. काम को समय पर करें और आलस्य से बचें. span style=”display: none;”>because कार्यक्षेत्र में अपने अधिकारों का सही से प्रयोग करें. दूसरों के बहकावे में न आएं ओर विवेक का इस्तेमाल करते हुए कोई निर्णय लें. सप्ताह के मध्य में लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा संभव है. यात्रा शुभ और लाभदायक होगी. धार्मिक-सामाजिक कार्यों में सहभागिता रहेगी. प्रेम संबंध मजबूत होंगे. लव पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का मौका मिलेगा. परिजनों के साथ आउटिंग का प्रोग्राम बन सकता है.
ज्योतिष
उपाय: निर्बल-असहायों को span style=”display: none;”>because भोजन एवं वस्त्र आदि का दान करें. ‘ॐ रां रामाय नम:’ मंत्र का जप करें.
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए सम्पर्क करें – 9891804615, वाट्सएप – 9457363435