कोटद्वार : पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में गढ़वाल सांसद की जिम्मेदारी उठा रहें तीरथ सिंह रावत के सांसद प्रतिनिधि प्रदीप गुप्ता की धर्मपत्नी रेखा माहेश्वरी के निधन से जनपद पौड़ी सहित बिजनौर में शोक की लहर फ़ैल गई हैँ. गुरुवार कों 53 वर्षीय रेखा माहेश्वरी कों सांस लेने में दिक्क़त के बाद जसपुर स्थित एक निजी नर्सिंग में भर्ती किया गया था,जहां इलाज के दौरान उनका निधन हों गया. शुक्रवार कों रेखा माहेश्वरी का कालागढ़ स्थित राम गंगा नदी के किनारे अंतिम संस्कार किया गया, प्रदीप गुप्ता के पुत्र मयंक गुप्ता नें अपनी मां की चिता कों मुखाग्नि दी.
इस दौरान गौ-सेवा आयोग के अध्यक्ष पंडित राजेंद्र अंथवाल नें रेखा माहेश्वरी कों अपनी श्रद्धांजली देतें हुए कहा कि सामाजिक कार्यो में बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी निभाने वाली रेखा माहेश्वरी के निधन से जों आघात लगा हैँ उसकी भरपाई नहीं हों सकती. उन्होंने शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करतें हुए कहा कि कालागढ़ की जन समस्याओं के निराकरण करवाने में रेखा माहेश्वरी का जों योगदान रहा हैँ, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम ही है.
रेखा माहेश्वरी के निधन पर राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत के साथ ही कोटद्वार से विधायक ऋतु भूषण खंडूडी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट नें भी गहरा शोक व्यक्त किया हैँ. उधर दूसरी ओर रामगंगा नदी के किनारे शुक्रवार कों हुए अंतिम संस्कार में गौ-सेवा आयोग के सदस्य धर्मवीर सिंह गुंसाईं, भाजपा नेता मुन्ना लाल मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार हिमांशु बडोनी,कालागढ़ थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह,विनय कैंथोला,शंकर सिंघल, सुरेश बंसल, रामकुमार, पवन सैनी, डॉ सीपी सिंह, बलराम सिंह, हिमांशु गुप्ता, गौरव गुप्ता, अर्पित गुप्ता,ऋषभ जैन, राजेश्वर अग्रवाल, आलम सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहें.