मासौं गांव पहुंचे कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत कहा, अदम्य साहस की प्रतिमूर्ति थे गढ़वाली
पौड़ी गढ़वाल. ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान को आगे बढ़ाते हुये सूबे के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत आज पेशावर कांड के नायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के गांव मासौं पहुंचे. जहां उन्होंने राजकीय इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर स्वतंत्रता सेनानी वीर चंद्र सिंह गढ़वाली का वन्दन कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि वह इन दिनों मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत शहीदों के गांव-गांव जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. उन्होंने कहा यह कार्यक्रम देश के लिये अपनी कुर्बानी देने वाले वीर शहीदों को याद कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देने का है. डॉ रावत ने बताया कि इस अभियान की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए वह आज पेशावर कांड के नायक और स्वतंत्रता सेनानी वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के पैतृक गांव मासौं पहुंचे. जहां उन्होंने राजकीय इंटर कालेज मासौं में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर वीर चंद्र सिंह गढ़वाली को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों एवं ग्रामीणों को पांच प्रण की शपथ दिलाई और विद्यालय प्रांगण में पौधरोपण किया.
डॉ. रावत ने कहा कि वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सच्चे देशभक्त थे. उन्होंने किसी की परवाह किये बिना अंग्रेजों के हुक्म को दरकिनार कर सीधे सादे पठानों पर गोली चलाने से इनकार कर दिया था. उनके के इस कदम से अंग्रेज अधिकारी भौंचक रह गये. उन्होंने कहा देश की आज़ादी में गढ़वाली का योगदान अवस्मर्णीय है. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ रावत ने गढ़वाली के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सम्मनित किया. इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य लोग और स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे.