मुख्य शिक्षा अधिकारी नरबीर सिंह बिष्ट ने छात्रों से नशे से दूर रहने का किया अवह्वान
पीएमश्री राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में नशामुक्ति भारत अभियान सप्ताह के तहत पोस्टर, पेंटिंग, स्लोगन, नारे लेखन और कविता और गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
26 जून को नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतराष्ट्रीय दिवस पर विद्यालय में एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर कैप्टेन एल.पी.एस.परमार ने छात्रों को नशामुक्त की शपथ दिलाई. इस दौरान विद्यालय में नशा मुक्ति हेतु दगड़िया- फ्रेंड क्लब का गठन किया गया.
राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी उत्तरकाशी नरबीर सिंह बिष्ट ने छात्रों से नशे से दूर रहने का अवह्वान किया. जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शैलेन्द्र अमोली द्वारा एनसीसी कैडेट्स से अपील की कि नशामुक्ति कि शुरुआत पहले हम अपने घर और विद्यालय से करें.
विद्यालय में आयोजित पोस्टर, पेंटिंग प्रतियोगिता में कन्हैया नेगी, अंशिका, मोहित तथा स्लोगन-नारे लेखन में मोहित रावत, दिव्यांशी, करन तथा कविता-गीत प्रतियोगिता में रिया, अप्सरा, साहिल ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया.
कार्यक्रम में प्रधानाचार्या जीजीआईसी रेनू साह, प्रियंका भंडारी, प्रियंका राणा, गिरीश असवाल सहित छात्र छात्रा और जीआईसी और जीजी आईसी के एनसीसी कैडेट्स भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं समाज कल्याण विभाग ने सहयोग किया.