उत्तरकाशी: मोरी की बेटी महक ने बिखेरी प्रतिभा की ‘महक’

Mahak Chauhan Mori
  • नीरत उत्तराखंडी, पुरोला

Mahak Chauhan Mori Uttarakshi

सीमांत जनपद उत्तरकाशी के विकासखंड मोरी के भद्रासू गांव की रहने वाली महक चौहान ने अपनी खेल प्रतिभा की महक से घर गांव क्षेत्र ही नहीं, पूरा देश को महका दिया है। महक चौहान का चयन महिला रग्बी टीम में होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है.

एशिया रग्बी अंडर-18 चैंपियनशिप में भद्रासू गडूगाड़ मोरी की रहने वाली महक चौहान का भारतीय रग्बी टीम में चयन हुआ है, यह चैंपियनशिप मलेशिया के जोहल में 28 और 29 सितंबर 2024 को होने जा रही है. इस खेल में देश के 12 बालिकाओं का चयन हुआ है जिसमें से एक उत्तराखंड की महक चौहान भी शामिल है.

उत्तराखंड रग्बी एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष एवं कोच आयुष सैनी ने बताया की महक चौहान पहले भी इंडिया कैंप कर आ चुकी है, उस समय महक को सफलता नहीं मिली थी. दूसरी बार इंडिया कैंप में महक चौहान को सफलता हासिल हुई महक ने रो—रो कर रुड़की में रग्बी खेल शुरू किया था. महक को यह नहीं पता था कि वह रग्बी खेल में इंटरनेशनल तक पहुंच सकती है.

महक चौहान साईगेस एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 12 में देहरादून के रायपुर में रहकर पढ़ाई कर रही हैं. महक के पिता प्राइमरी स्कूल भद्रासू में बच्चो को पढ़ाते हैं. उत्तराखंड रग्बी एसोसिएशन कोषाध्यक्ष एवं कोच आयुष सैनी और सचिव यशवंत सिंह, फिटनेस ट्रेनर आकाश सिंह ने महक चौहान को बधाई दी.

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *