उत्तरकाशी : बरसाली गांव में आराध्या नागराज देवता के झामण की प्राण प्रतिष्ठा

झामण

सीमांत जनपद उत्तरकाशी के बरसाली गांव के आराध्या कुलदेवता श्री इष्टदेव नागराज जी का नवनिर्मित शीश मुकुट (झामण) की आज से बरसाली नाकुरी गांव में प्राण प्रतिष्ठा शुरू हो हो गई है.
प्राण प्रतिष्ठा यह पांच दिवसीय यज्ञ/पूजा पाठ श्रावण मास श्रीनागराज मंदिर नाकुरी में हो रहा है. आज सुबह नागराजा की यात्रा भटवाड़ी के लिए दोनों ग्राम सभाओं के समस्त लोगों एवं इष्टदेव नागराज के ढोल बाजों के साथ प्रस्थान किया, वंही भटवाड़ी में श्री इष्टदेव नागराज का भव्य स्वागत किया गया. देवता द्वारा झामण निर्माण करने वाले कारीगरों को आशीर्वाद दिया गया उसके बाद यात्रा गंगोरी में अस्सी गंगा और मां गंगा जी के संगम पर पवित्र स्नान कर नवनिर्मित शीश मुकुट (झामण) की पूजा अर्चना हवन यज्ञ किया गया. उसके बाद नागराज देव डोली पर नवनिर्मित शीश मुकुट (झामण) पहनाया गया.

संगम में स्नान करते के पश्चात देवडोली वापस गांव पहुंची, जहां ग्रामवासियों ने बहुत श्रद्धाभाव से फूलमालाओं के साथ अपने इष्टदेव का भव्य स्वागत किया. जिसमें ग्रामसभा की समस्त मातृ​शक्ति एवं सभी श्रद्धालुओं ने देव डोली एवं नवनर्मित झामण के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया. अपने इष्टदेव नागराज की देव डोली के शीशमुकुट को देख कर सभी लोगों ने प्रश्न होकर इष्टदेव के जयकारों के साथ मंदिर में पहुंचे. उसके बाद प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया गया.

इस मौके पर वर्णी में श्रेष्ठ यजमान लोकेंद्र सिंह बिष्ट, प्रेम सिंह, राजेंद्र पाल सिंह, शमशेर सिंह, जयेंद्रपाल सिंह आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे.

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *