देहरादून: राजधानी दून में एक बेहद चौंकाने और दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। मामला बंजारावाला का है। छुट्टी पर आए एक फौजी ने अपनी बेटी को इतनी बेरहमी से पीटा की उसकी मौत हो गई। मामले में आरोपी फौजी की पत्नी ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बेटी को मारने वाला फौटी फिलहाल फरार बताया जा रहा है।
छुट्टी पर घर आए फौजी ने अपनी बेटी को इतनी बेरहमी से पीट दिया कि अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। यही नहीं आरोपी ने अपनी पत्नी का भी गला दबाने की कोशिश की। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने आरोपित के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आरोपित फिलहाल फरार चल रहा है। पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार के अनुसार बंजारावाला राजेश्वरी कालोनी निवासी नीरा ने तहरीर दी कि वह किराए के कमरे में अपने दो की बेटी के साथ रहती है। उसका पति आनंद सिंह फौज में है जोकि जब भी छुट्टी पर घर आता था तो शराब के नशे में बच्ची के साथ मारपीट करता था
जब वह विरोध करती तो आरोपित उसे भी धमकाता था। 22 दिसंबर 2023 को आनंद सिंह छुट्टी पर आया और पहले की तरह ही अपनी बेटी को मारने पीटने लगा। 10 जनवरी की रात आरोपित ने काफी शराब पी और बच्ची को पीटने लगा, जिसके कारण बेटी की हालत काफी गंभीर हो गई।
महिला ने बताया कि गंभीर हालत में वह अपनी बेटी को निजी अस्पताल लेकर गई लेकिन चिकित्सक उपलब्ध न होने के कारण वह बच्ची को मिलिट्री अस्पताल गढ़ी कैंट लेकर गई। यहां भी चिकित्सक उपलब्ध नहीं होने के कारण बच्ची को नाजुक स्थिति में मैक्स अस्पताल लेकर गए। 13 जनवरी की रात को बच्ची की मौत हो गई।
इसके बाद 15 जनवरी को आनंद सिंह ने अपनी पत्नी का गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। किसी तरह वह अपनी जान बचाकर भाग गई। पटेलनगर कोतवाली के इंस्पेक्टर कमल कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित फरार है, ऐसे में उसकी यूनिट को भी इस बारे में सूचित किया जाएगा।