देहरादून: उत्तराखंड वन विभाग में पिछले कुछ दिनों से जबरदस्त हलचल मची हुई है। जहां यमुना वन प्रभाग की टोंस रेंज में और चकराता क्षेत्र में बड़ी संख्या में हरे पेड़ों की कटान के बाद के वन विभाग एक्शन मोड में है। जहां प्रकरण में कई अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया। वहीं, ट्रांसफर का दौर भी लगातार जारी है।
बड़ी संख्या में वन अफसरों के ट्रांसफर किये गए हैं। उत्तराखंड में शासन ने वन सेवा के सहायक वन संरक्षक यानी एसीएफ के बड़ी संख्या में तबादले किए हैं। एक साथ 10 अफसरों को गढ़वाल और कुमाऊं के अलग-अलग जिलों में तैनाती दी है।