उत्तरांचल भ्रात्रि सेवा संस्थान दिल्ली (पंजी.) का छठा वार्षिक महोत्सव का सफलता पूर्वक सम्पन्न

Uttaranchal Bhratri Sewa Sansthan Delhi

उत्तरांचल भ्रात्रि सेवा संस्थान दिल्ली (पंजी.) का छठवां वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम प्यारेलाल भवन में धूमधाम के साथ रविवार 19 नवम्बर 2023 को सम्पन्न हुआ। जिसमें उत्तरांचल भ्रात्रि सेवा संस्थान के बुराड़ी, विनोद नगर, हरदेवपुरी मौजपुर, मोहन गार्डन नजफगढ़, इंद्रापुरम वैशाली, गेवाड़ घाटी मासी एवं खजूरी खास सहित सभी सातों शाखाओं के सेवा मित्रों का सहयोग रहा।

Uttaranchal Bhratri Sewa Sansthan Delhi

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महोदय जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद विशिष्ट अतिथियों एवं प्रतिष्ठित लोगों का स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मान एवं उत्तराखंडी कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किये गये। कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्ध बुद्धिजीवी एवं प्रतिष्ठित व्यवसाईयों का भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में दिल्ली NCR से कई संसथाओं के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं, उत्तराखंड समाज के अनुयाई एवं उत्तरांचल भ्रात्रि सेवा संस्थान के सेवा मित्रो के साथ लगभग पांच सौ से छः सौ लोग उपस्थिति थे।

Uttaranchal Bhratri Sewa Sansthan Delhi

इस अवसर पर संस्थान प्रमुख हरदा उत्तरांचलि जी ने अपने संबोधन में उत्तराखंड के सभी जनसेवकों की दिल्ली NCR में उत्तराखंड समाज की दुर्दशा के लिए कड़ी आलोचना की और उत्तराखंड महापंचायत से 60 मंडल अध्यक्षों के साथ साथ महापंचायत के कार्यकारणी की भी घोषणा की। जल्दी ही इन मंडल अध्यक्षों एवं महापंचयत कार्यकारणी की एक मीटिंग करके उत्तराखंड महापंचायत की कार्य शैली एवं उद्देश्यों की घोषणा की जायेगी।

कार्यक्रम के समापन संबोधन में संस्थान के अध्यक्ष आदरणीय कुंदन सिंह रावत जी ने कार्यक्रम में आये सभी आतिथियों एवं सेवा मित्रों का धन्यवाद किया।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *