बड़ी खबर : तो ‘भारत’ अब ‘INDIA’ नहीं रहा!

जब से इंडिया (I.N.D.I.A.) गठबंधन बना है. BJP तब से ही इस गठबंधन पर हमलावर है. वहीं, मोदी सरकार और BJP के हमलों का जवाब विपक्षी गठबंधन भी उसी अंदाज में दे रहा है. इस बीच भारतीय संविधान को बदले जाने की बात भी सामने आ गई है. संविधान से INDIA शब्द को हटाने की पूरी तैयारी है. लेकिन, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट कर यह दावा किया है कि संविधान से इंडिया (INDIA) शब्द को हटा दिया हया है.

जी-20 सम्मेलन में आने वाले मेहमनों के लिए जो निमंत्रण पत्र तैयार किया गया है, उसमें प्रेसिडेंट ऑट इंडिया (president of India) की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत (president of Bharat) लिखा गया है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अपने ट्वीट में लिखा कि तो ये खबर वाकई में सच है. राष्ट्रपति भवन ने 9 सितंबर को होने वाले जी-20 डिनर के लिए जो न्योता भेजा है, उसमें प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा है.

अगर संविधान के आर्टिकल 1 को पढ़ें तो उसमें लिखा है कि भारत जो कि इंडिया है एक राज्यों का समूह होगा. कांग्रेस नेता ने लिखा कि अब तो राज्यों के समूह पर भी खतरा है.अगर इंडिया और भारत के नाम की बात करें तो ये चर्चा चल रही है कि संविधान में जहां-जहां इंडिया शब्द का प्रयोग है, वहां अब भारत कर दिया जाएगा.

इसको लेकर पिछले कुछ दिनों से चर्चा चल रही है. सबसे पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि हमारे देश का नाम काफी पहले से ही भारत है, ऐसे में इसे इंडिया नहीं कहा जाना चाहिए. इनके अलावा राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने अपील की थी कि ये शब्द गुलामी का प्रतीक हैण्

ऐसे में इसकी जगह भारत ही संविधान में लिखा जाना चाहिए. संसद के मॉनसून सत्र में भी कुछ सांसदों द्वारा इस मसले को सदन में उठाया गया था. ऐसे में यही वजह है कि ये भी माना जा रहा है कि संसद के विशेष सत्र में इससे जुड़ा कोई फैसला हो सकता है. 

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *