उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज, विधायक भी नामजद
शिमला : हिमाचल के राजनीतिक तूफान का कनेक्शन उत्तराखंड से जुड़ गया है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव राकेश शर्मा के खिलाफ शिमला में मुकदमा दर्ज किया गया है। हिमाचल कांग्रेस के बागी विधायकों के साथ ही निर्दलीय विधायक भी हैं।हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार पर छाया राजनीतिक संकट नया रूप लेने लगा है। कांग्रेस के दो विधायकों भुवनेश्वर गौड़ व संजय अवस्थी ने निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा व अयोग्य ठहराए गए कांग्रेस के विधायक चैतन्य शर्मा के पिता राकेश शर्मा के विरुद्ध प्राथमिकी करवा दी। राकेश शर्मा उत्तराखंड के मुख्य सचिव रह चुके हैं।
इस बीच कांग्रेस ने केंद्रीय पर्यवेक्षकों के सुझाव पर समन्वय समिति का गठन कर दिया है, जिसमें मुख्यमंत्री सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के साथ स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल, पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर व राम लाल ठाकुर क...