5 दिसंबर देहरादून और 6 को विकासनगर में रिलीज होगी “मैरे गांव की बाट” फीचर फिल्म
नीरज उत्तराखंडी
27 नवंबर, जौनसार बावर के रीति रिवाज एवं लोक सांस्कृतिक परंपराओं पर आधारित पहली जौनसारी फीचर फिल्म 'मैरे गांव की बाट' आगामी 5 दिसंबर को देहरादून और 6 दिसंबर से विकासनगर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
फिल्म के प्रस्तुतकर्ता के. एस. चौहान ने कहा कि विकासनगर में यह फ़िल्म न्यू उपासना थिएटर सिनेमा रोड में प्रदर्शित होगी, जबकि 5 दिसंबर को देहरादून के सेंट्रियो मॉल में प्रदर्शित की जाएगी.
चौहान ने कहा कि विगत एक वर्ष से फ़िल्म पर जोर शोर से कार्य चल रहा था. अप्रैल, मई, जून और जुलाई में चार चरणों में फिल्म की शूटिंग जौनसार बावर के विभिन्न स्थानों में पूरी हुई. इस फिल्म की खास बात यह है कि फिल्म में काम करने वाले सभी कलाकार जौनसार बावर क्षेत्र के है और अधिकांश कलाकार नए हैं जिन्होंने पहली बार बड़े कैमरे को पेश किया है.
'मैरे गांव की बाट' फिल्म के लेखक व निर्देशक अनुज ...