टेक्नोलॉजी : साड़ी पहनकर स्कूल पहुंची देश की पहली रोबोट टीचर, एक साथ पढ़ा सकती है ये सब्जेक्ट
देश को पहली AI शिक्षिका मिल गई है। केरल के तिरुवनंतपुरम के एक स्कूल में आईरिस नामक एक रोबोट शिक्षक पेश किया गया है। इसे मेकरलैब्स एडुकेट कंपनी की मदद से बनाया गया है। कंपनी के मुताबिक, आईरिस देश की पहली जेनरेटिव एआई टीचर है। राज्य के KTCT स्कूल में AI शिक्षिका साड़ी में नजर आई और बच्चों से हाथ मिलाया।
आईरिस भारत सरकार की योजना ATL (अटल टिकरिंग लैब का हिस्सा है) इसका उद्देश्य स्कूलों में बच्चों के बीच मनोरंजक गतिविधियों को बढ़ाना है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह तीन प्रमुख भाषाओं में बातचीत कर सकती है। यह विद्यार्थियों से कठिन से कठिन सवालों के जवाब भी बेहद आसानी से दे सकती है।
आईरिस का नॉलेज बेस चैटजीपीटी जैसे प्रोग्रामिंग से बनाया गया है। यह अन्य ऑटोमेटिक शिक्षण उपकरणों से ज्यादा व्यापक है। इसमें एक इंटेल प्रोसेसर और एक को- प्रोसेसर है, जो कई तरह के कमांड को संभालेगा। मानव निर्मित आई...