रवांल्टों की एकजुटता के कायल हुए लोग, हरिद्वार में पेश कर रहे एकता की मिसाल
प्रदीप रावत 'रवांल्टा'
बाबा बौखनाग की अयोध्या यात्रा संपन्न हो चुकी है. इस यात्रा ने एक बार फिर साबित किया है कि रवांई घाटी के लोग अपने देवी-देवताओं देवताओं के प्रति कितने आस्थावान हैं. देवता की इच्छा भक्तों के लिए आदेश होती है. हाल ही में सम्पन्न हुई बाबा बौखनाग की यात्रा की बात करते हैं. बाबा बौखनाग की यात्रा में मुझे भी शामिल होने का मौका मिला. मैं आयोध्या तो नहीं गया, लेकिन देहरादून और हरिद्वार में बाबा का आशीर्वाद मुझे मिला.
अयोध्या की यात्रा देव डोलियों में अब तक की सबसे ऐतिहासिक यात्रा साबित हुई है. बाबा बौखनाग ने आयोध्या में अपनी शक्ति का प्रदर्शन भी किया. उन लोगों को अपनी शक्तियों से परिचित करवाया, जो बाबा की डोली को साधारण डोली समझ रहे थे. बहरहाल...अब हरिद्वार की बात करते हैं. धर्मनगरी हरिद्वार का महत्व किसी को बताने की जरूरत नहीं है.
यहां बताने के लिए जो जरूरी है, वह है- ...