Tag: मोटरसाइकिल

वो बचपन वाली ‘साइकिल गाड़ी’ चलाई

वो बचपन वाली ‘साइकिल गाड़ी’ चलाई

संस्मरण
मेरे हिस्से और पहाड़ के किस्से भाग—60 प्रकाश उप्रेती पहाड़ की अपनी एक अलग दुनिया है. because उस दुनिया में बचपन, बसंत की तरह आता है और पतझड़ की तरह चला जाता है लेकिन जब-जब बसंत आता है तो मानो बचपन लौट आता है. बचपन से लेकर जवानी की पहली स्टेज तक हम एक 'साइकिल गाड़ी' चलाते थे. वह हमारी और हम उसकी सवारी होते थे. कभी-कभी तो एक-दो दोस्तों को भी टांग लेते थे. पहाड़ इस "साइकिल गाड़ी" की भी because अपनी कथा है. इसके बिना न स्कूल, न खेत और न आरे-पारे बाखे जाते थे . जहाँ जाओ साइकिल गाड़ी को साथ ले जाते थे. आगे-आगे ये, पीछे-पीछे दौड़ते हुए हम जाते थे. इस कारण कई बार ईजा से डाँट भी खाते थे. कई बार तो ईजा ने "च्वां" (सीधे) साइकिल "फनखेतक पटोम" (घर के नीचे वाला खेत) फेंक भी दी थी. पहाड़ हम बस्ता पीठ में टांगते. because घर के सामने वाले अमरूद के पेड़ में लटक रही साइकिल को निकालते और घुर्र-घुर्र चला ...