सालम क्रांति के नायको का स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान : सीएम धामी
सालम क्रांति के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर सालम शहीद समारक के विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिये की 50 लाख की घोषणा
जनपद अल्मोड़ा की तहसील जैंती के धामदेव में सालम क्रांति दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद नर सिंह एवं टीका सिंह को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धांजलि अर्पित की. स्वतंत्रता सेनानी नर सिंह और टीका सिंह ने अग्रेजो से लड़ते हुए 25 अगस्त 1942 को इस स्थान पर अपना बलिदान दिया था. उनकी बरसी पर हर साल धामदेव में सालम क्रांति दिवस मनाया जाता है.
सीएम धामी ने कहा कि सालम क्रांति का देश में विशेष महत्व है. देश की आजादी में जैंती क्षेत्र का अहम योगदान रहा है. शहीद टीका सिंह धामदेव, अल्मोड़ा जनपद के लमगड़ा क्षेत्र में रहने वाले एक प्रतिष्ठित स्वतंत्रता सेनानी थे. उन्होंने ब्रिटिश शासन के खिलाफ विद्रोह में हिस्सा लिया और देश की आजादी के लिए संघर्ष किया. टीका स...