उत्तराखंड : भू-माफिया का करनामा, जिंदा महिला को कागजों में मार डाला और बेच दी जमीन…
देहरादून: राजधानी देहरादून में भू-माफिया किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं। कसी की जमीन किसी को बेचने के मामले आए-दिन सामने आते रहते हैं। जमीनों के फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीनों का बड़ा मामला पिछले दिनों सामने आया था। रजिस्ट्रार कार्यालय में दस्तावेजों से छेड़छाड़ कर जमीनों को खुर्द-बुर्द करने वाले गैंग का खुलासा हुआ था। मामले में की लोग जेल भी जा चुके हैं। बावजूद माफिया सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।
ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। फर्जी दस्तावेज तैयार कर भू-माफिया ने महिला को मृत दिखाकर उनकी जमीन किसी और को बेच डाली। मामले में राजपुर थाना पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में विशाल थापा निवासी लच्छीवाला ने बताया कि उनकी माता शीला थापा उर्फ शांति थापा के नाम पर जाखन में कुछ दुकानें हैं। कुछ दुकानें उनके नाम पर हैं जबकि कुछ में वह हिस्सेदार हैं।
...