भिलंगना घाटी महोत्सव दिल्ली के लिए रवाना हुई भिलंगना की सांस्कृतिक टीम
दिल्ली में भिलंगना क्षेत्र की संस्था भिलंगना क्षेत्र विकास समिति (रजि) अपने 27 वर्ष पूर्ण होने पर दिल्ली में 31 दिसंबर को भिलंगना घाटी महोत्सव मनाने जा रही है. महोत्सव में भिलंगना घाटी के सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक सरोकारों से लोगों को सम्मानित करेगी, साथ ही महोत्सव में कवि सम्मेलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस उपलक्ष में भिलंगना के कवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ साथ सांस्कृतिक टीम को भी आमंत्रित किया गया है.
भिलंगना घाटी के ही प्रसिद्ध रंगकर्मी, लेखक, कलाकार सोहन सिंह गुसाईं के द्वारा लिखित, गीत संगीतबद्ध की गई भाव नाटिका जीतू बगड़वाल का मंचन इस महोत्सव के आकर्षण का केंद्र रहेगा.
भाव नाटिका का मंचन भिलंगना के निजी विद्यालय राइजिंग सन के निदेशक राजेंद्र चौहान के निर्देशन में किया जाएगा. जिसमे मुख्य भूमिका में प्रसिद्ध रंगकर्मी राजेंद्र सिंह कैंतुरा...