अब टिहरी के लाल राजेश भंडारी संभालेंगे भारतीय वायुसेना के उप प्रमुख का पद
राजेश भंडारी टिहरी जिले के प्रतापनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत पड़िया के रहने वाले हैं. उनकी इस उपलब्धि से उत्तराखंड में खुशी की लहर है. वह भारतीय वायुसेना के इतने उच्च पद पर पहुंचने वाले वह टिहरी के दूसरे अधिकारी हैं.
एयर वाईस मार्शल (Air Vice Marshal) राजेश भंडारी (Rajesh Bhandari) को वायुसेना (Air force) में उप प्रमुख बनाया गया है. राजेश भंडारी एयर चीफ मार्शल के पीएसओ (Principal Staff Officer) होंगे. वह 15 दिसम्बर 1990 में भारतीय वायुसेना में कमीशंड आफिसर हुए थे. उसके बाद 1 फरवरी 2022 को एयर कमोडोर के पद पर पदोन्नत हुए थे.
एयर वाईस मार्शल राजेश भंडारी को इंडियन एयर फोर्स के तीसरे सर्वोच्च पद पर पदोन्नति मिली है. राजेश भंडारी टिहरी जिले के प्रतापनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत पड़िया के रहने वाले हैं. उनकी इस उपलब्धि से उत्तराखंड में खुशी की लहर है. वह भारतीय वायुसेना के इतने उच्च पद पर पहुंचने ...