जनता की अदालत में जा रहा हूं, फैसला भी जनता ही करेगी : गणेश गोदियाल
देहरादून: कांग्रेस ने गणेश गोदियाल को पौड़ी लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है। गणेश गोदियाल आज कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। जिस तरह से कार्यकर्ता एकजुट नजर आए। उनका उत्साह बता रहा था कि इस बार आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार हैं।
गणेश गोदियाल वैसे तो हमेशा से ही सकारात्मक सोच के नेता रहे हैं। लेकिन, टिकट मिलने के बाद पहली बार देहरादून प्रदेश कार्यालय में पहुंचने के बाद उनके हाव-भाव में विश्वास नजर आ रहा था। उनका कहना है कि वो जनता की अदालत में जा रहे हैं।
जनता ही तय करेगी कि गणेश गोदियाल उनकी आवाज संसद में मजबूती से उठा सकते हैं या नहीं? उनका कहना है कि फैसला जनता को करना है। चुनाव जनता के मुद्दों पर लड़ा जाएगा। हम पूरी ताकत के साथ चुनावी समर में उतरेंगे।
गढ़वाल सीट से लोकसभा प्रत्याशी गणेश गोदियाल का कहना है कि उत्तराखंड की बेटी अंकिता को अब ...