उत्तरकाशी : महाविद्यालय में नैक पीयर टीम का दो दिवसीय निरीक्षण संपन्न
बड़कोट : राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बडकोट में नैक पीयर टीम की दो दिवसीय निरीक्षण 19 और 20 अक्टूबर को अंतिम बैठक के साथ संपन्न हुआ। निरीक्षण के पहले दिन नैक पीयर टीम ने महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं,अध्यापकों एवं कार्यालय स्टाफ ने नैक पीयर टी म का जोरदार स्वागत किया स्वागत के बाद टीम ने महाविद्यालय के शौर्य दीवार पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इसके पश्चात महाविद्यालय की NCC इकाई के कैडटों द्वारा टीम को गाड ऑफ ऑनर दिया गया। तत्पश्चात टीम IQAC कक्ष में गई जहां सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार ने प्राचार्य प्रेजेंटेशन रिपोर्ट प्रस्तुत की उसके बाद टीम ने दोनों संकायों (कला एवं विज्ञान) के प्रत्येक विभाग का क्रमशः भौतिक निरीक्षण किया।
विभागों के निरीक्षण के बाद टीम ने NSS, NCC रोवर्स/रेंजर्स इकाई का संपूर्ण निरीक्षण किया इसके पश्चात टीम द्वारा छात्र-छात्राओं, पूर्व छात्र परिषद, PTA...