Tag: जोशीमठ-माणा

पर्यावरणविद अनिल प्रकाश जोशी और कल्याण सिंह रावत ने इको-ड्राइव यात्रा को दिखाई हरी झंडी, भूवैज्ञानिक देंगे पर्यावरण की जानकारी

पर्यावरणविद अनिल प्रकाश जोशी और कल्याण सिंह रावत ने इको-ड्राइव यात्रा को दिखाई हरी झंडी, भूवैज्ञानिक देंगे पर्यावरण की जानकारी

देहरादून, पर्यावरण, हिमालयी राज्य
देहरादून के ओएनजीसी जियो पिक कॉक्पलेक्स में एपीजी इंडिया द्वारा इको-ड्राइव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ओएनजीसी की डारेक्टर एक्सप्लोरेशन सुषमा रावत ने भी हिस्सा लिया। यह यात्रा देहरादून-जोशीमठ-माणा-देहरादून सड़क मार्ग से की जायेगी और इसमें लगभग 30 प्रतिभागी शामिल हुए। विख्यात पर्यावरणविद और हेस्को के संस्थापक पदम् भूषण अनिल प्रकाश जोशी और पर्यावरणविद पदम्श्री कल्याण सिंह रावत ‘मैती’ ने ओएनजीसी की डारेक्टर एक्सप्लोरेशन सुषमा रावत की मौजूदगी में इको-ड्राइव रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन लोगों की टीम में कई भूवैज्ञानिक शामिल है और वह वहां जाकर यहां के लोगों के बातचीत करेंगे और यहां के प्राकृतिक में हो रहे बदलावों के बारे में जानकारी इकट्ठा करेंगे। इको-ड्राइव का उद्देश्य स्वच्छ, हरित और टिकाऊ पर्यावरण को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने वाले प्रसिद्...