Tag: गढ़वाल कप

कोटद्वार : फुटबॉल टूर्नामनेट के 70वें गढ़वाल कप का भव्य आगाज

कोटद्वार : फुटबॉल टूर्नामनेट के 70वें गढ़वाल कप का भव्य आगाज

पौड़ी गढ़वाल
कोटद्वार. गढ़वाल का द्वार कहे जाने वाले महर्षि कण्व की भूमि, कण्वनगरी कोटद्वार में आयोजित गढ़वाल के सबसे प्रसिद्ध राष्ट्रीय स्तरीय फुटबॉल टूर्नामनेट के 70वां गढ़वाल कप का आगाज आवाज बेहद भव्य तरीके से स्वर्गीय शशिधर भट्ट राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम कोटद्वार में हुआ. जिसका शुभारम्भ लैंसडौन विधायक, श्री सिद्धबली मंदिर के महंत दिलीप रावत एवं पी.जी.कॉलेज.कोटद्वार के प्राचार्य प्रो. डॉ.डी.एस नेगी जी एवं मंडी समिति के अध्यक्ष सुमन कोटनाला द्वारा किया गया. राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता 70वां गढ़वाल कप के शुभारंभ में एस.वी.एन. ब्राइट कैरियर चिल्ड्रन एकेडमी नींबूचौड़ कोटद्वार के बैंड मार्चिंग दल, पीजी कॉलेज कोटद्वार के एनसीसी कैडेट्स द्वारा किया गया. महर्षि विद्या मंदिर, विद्या मंदिर बीएल रोड कोटद्वार छात्राओं द्वारा स्वागत गान एवं गढ़वाली सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसके उपरांत योगा अध...