Tag: खेड़ाखाल

प्रो. हरेन्द्र असवाल की दो पुस्तकें ‘खेड़ाखाल’ और ‘हाशिए के लोग’ का लोकापर्ण

प्रो. हरेन्द्र असवाल की दो पुस्तकें ‘खेड़ाखाल’ और ‘हाशिए के लोग’ का लोकापर्ण

दिल्ली-एनसीआर
हिमांतर ब्यूरो,  नई दिल्ली प्रोफ़ेसर हरेन्द्र सिंह असवाल की दो पुस्तकों का आज दिल्ली में लोकार्पण किया गया. एक पुस्तक ”खेड़ाखाल” कविता संग्रह हैं और दूसरी “हाशिए के लोग" में, हिन्दू समाज के उन कलाकारों का स्मरण किया गया जिन्होंने हिन्दू संस्कृति को हज़ारों वर्षों तक अनपढ़ होते हुए भी निरन्तर ज़िन्दा रखा. लेकिन बदले में वर्ण व्यवस्था ने उन्हें हमेशा हाशिए पर रखा. आज प्रोफ़ेसर हरेन्द्र सिंह असवाल की दो पुस्तकों, “खेडा़खाल“ और “हाशिए के लोग“ का लोकार्पण ज़ाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज के सभागार में किया गया. पुस्तक लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर बलराम पाणी अधिष्ठाता महाविद्यालय दिल्ली विश्वविद्यालय और प्रोफ़ेसर अनिल राय अधिष्ठाता अन्तर्राष्ट्रीय संबंध, समाज विज्ञान एवं मानविकी, हिन्दी विभाग दिल्ली विश्वविद्यालय एवं कॉलेज के प्राचार्य प्रोफ़ेसर नरेन्द्र सिंह के द्वारा किया गया. ”खेड़ाखाल” हरे...