वो अद्भुत दाम्पत्य
वो लड़की गांव की भाग- 1
एम जोशी हिमानी
एक कहावत है ' सुखद दाम्पत्य जीवन का बहुत बड़ा वरदान है'.
बहुत भाग्यशाली होते हैं वे लोग, जिनके जीवन में यह कहावत चरितार्थ होती है.
मैं भी भाग्यशाली हूं कि मैं ने अपनी आंखों से अपने आमा-बडबौज्यू (दादा-दादी) का ऐसा दाम्पत्य देखा है. बहुत से लोगों को मेरी बातें कपोल-कल्पित और अतिशयोक्ति पूर्ण लग सकती हैं लेकिन उससे मेरा सच बदल नहीं जाएगा.
दीन-दुनियां की हाय-हाय, चिंताओं, परेशानियों से बहुत दूर थी मेरे बड़ बौज्यू की दुनिया. घर परिवार में रहते हुए भी वे अपनी आंतरिक दुनिया में मगन रहते थे.
आमा का नाम तारा था परंतु वे उनको हमेशा 'हरि' नाम से बुलाते थे.
अपने बच्चों के नाम भी उन्होंने लक्ष्मी दत्त, हरगोविंद, हरिप्रिया और तुलसी रखा था ताकि हर वक्त किसी न किसी रूप में ईश्वर का नाम उनकी जिह्वा पर बना रहे.
बर्फ़ पड़ रही हो या बारिश, चाहे कैसा भी मौ...