सरकारी नौकरी : SSB-GD कॉन्स्टेबल के लिए जल्द करें आवेदन, अगले महीने SSC निकलेगा भर्ती
सरकारी नौकरी : GD कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षाओं की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए नौकरी का बड़ा मौक़ा है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने सामान्य केंद्रीय सेवाओं में ग्रुप सी के पदों के अंतर्गत कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी (GD) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। SSB की और से जारी विज्ञापन के मुताबिक GD कॉन्स्टेबल के 272 पदों पर भर्ती की जानी है। यह भर्ती खेल कोटे के माध्यम से की जा रही है।
SSB की ओर से जारी स्पोर्ट्स कोटा कॉन्स्टेबल (GD) भर्ती अधिसूचना के माध्यम से विज्ञापित विभिन्न खेलों के लिए निकाली गई रिक्तियों पर आवेदन के इच्छुक युवा आधिकारिक भर्ती पोर्टल applyssb.com पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार निर्धारित अंतिम तिथि 21 नवंबर तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते है...