ऑपरेशन सिलक्यारा : प्लान-दर-प्लान और आदेश-निर्देश, आखिर कब तक?
उत्तरकाशी : ऑपरेशन सिलक्यारा को 9 दिन पूरे हो गए हैं। पिछले 9 दिनों से एक के बाद एक रेस्क्यू कार्यों में जुटी एजेंसियां प्लान-दर-प्लान बनाने में जुटी हैं। लेकिन, अब तक कोई भी प्लान सफल नहीं हो पाया है। अधिकारी और मंत्रियों का आने का सिलसिला भी जारी है। इन सब के बीच केवल और केवल आदेश और निर्देश देने का दौर चल रहा है।
सवाल है कि आखिर यह सब कब तक यह सब चलता रहेगा? टनल में फंसी 41 जिंदगियों को कब बचाया जाएगा? टनल में कैद मजदूरों के परिजनों का कहना है कि सरकार जल्द कुछ करे, कहीं कुछ अनहोनी ना हो जाए।
इस बीच टनल के ऊपर पहाड़ी से बोरिंग करने का जो काम होना था। उसमें भी काम शुरू होने से पहले ही अड़चनें आ गई हैं। मशीनों को पहाड़ी के ऊपर तक पहुंचाने के लिए बनाई जा रही सड़क का काम फिलहाल रोकना पड़ा है।
बताया जा रहा है सड़क निर्माण के दौरान टनल के भीतर कुछ कंपन महसूस हुआ, जिसके बाद फिलहाल काम रोकना...