Tag: National Water Mission

जनपद चमोली में कैच द रैन कार्यक्रम के तहत बनेंगी 1351 चाल खाल, 4752 चेकडैम और लगेंगे 10.68 लाख पौधे!

जनपद चमोली में कैच द रैन कार्यक्रम के तहत बनेंगी 1351 चाल खाल, 4752 चेकडैम और लगेंगे 10.68 लाख पौधे!

चमोली
चमोली : प्राकृतिक जल स्रोत नौले-धारे और नदियों के जल संरक्षण एवं संवर्धन को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सोमवार को जिला स्तरीय सतत जल प्रबंधन कार्यक्रम और कैच द रैन कार्यों की समीक्षा बैठक ली. उन्होंने निर्देशित किया कि सभी संबधित विभाग आपसी समन्वय बनाकर लक्ष्य निर्धारित करते हुए एकीकृत योजना के साथ जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य करना सुनिश्चित करें. कृषि, उद्यान, सिंचाई, मत्स्य एवं अन्य विभाग और जल संवर्धन कार्यों से जुड़े स्वयं सेवी संस्थाओं और स्थानीय लोगों को भी इसमें शामिल किया जाए और सबके सुझाव लेकर जल स्रोत एवं क्षेत्र विशेष की आवश्यकताओं के अनुरूप जल संरक्षण कार्यों का क्रियान्वयन किया जाए. ताकि प्राकृतिक जल स्रोत नोले-धारे और नदियों का चिरस्थाई प्रवाह बना रहे. वर्षा जल संरक्षण के लिए भी विभागीय स्तर पर लक्ष्य निर्धारण करते हुए सघन वृक्षारोपण, खंती, चाल-खाल, चेकडैम एवं अन्य ज...