सीमांत का शख्स जिसने अहम भूमिका निभाई प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ प्रसारण में
37 वर्ष आकाशवाणी की सेवा करने के उपरांत 31 मई 2024 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं मुनस्यारी के मनोहर सिंह रावत
प्रमोद कुमार वत्स
आकाशवाणी के राष्ट्रीय चैनल आकाशवाणी दिल्ली के कार्यक्रम प्रमुख मनोहर सिंह रावत अपने जीवन के लगभग 37 वर्ष आकाशवाणी की सेवा करने के उपरांत 31 मई 2024 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. मनोहर सिंह रावत ने सितंबर 1987 में देवभूमि उत्तराखंड के सुदूर भारत चीन सीमावर्ती जिले पिथौरागढ़ से आकर देश की राजधानी दिल्ली में आकर पहली बार एक महानगर की जिंदगी देखी. साधारण पृष्ठभूमि और निम्न मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे मनोहर सिंह रावत, गाँव मुनस्यारी के मूल निवासी हैं. यह क्षेत्र आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है, जहां शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति आज भी देश के अन्य क्षेत्रों की अपेक्षा बहुत पिछड़ी हुई है. ऐसी विषम और विकट परिस्थितियों में एक कड़ा संघर्ष करने के उपरांत मनोहर सिंह र...