Tag: Mahasu Darbar

मुख्य सचिव एसएस संधु ने महासू दरबार में टेका मथा

मुख्य सचिव एसएस संधु ने महासू दरबार में टेका मथा

उत्तरकाशी
महासू मंदिर समिति व स्थानीय लोगों ने परम्परागत वाद्ययंत्रों एवं फूल-मालाओं के साथ किया मुख्य सचिव का स्वागत, भेंट  किया स्मृति चिन्ह नीरज उत्तराखंडी हनोल. रविवार को मुख्य सचिव एसएस संधु हनोल पहुंचे . उन्होंने महासू मंदिर में माथा टेका और सुख समृद्धि की कामना की. हनोल आगमन पर मंदिर समिति एवं स्थानीय लोगों ने उनका परम्परागत वाद्ययंत्रों एवं फूल मालाओं से स्वागत किया. अनुसूचित जनजाति  आयोग के पूर्व  अध्यक्ष मूरत राम शर्मा ने मुख्य  सचिव एसएस संधु को चार  महासू देवताओं के कश्मीर से जौनसार बावर आगमन की पौराणिक कथा सुनाई.  इस दौरान मंदिर समिति ने उन्हें मांग दिया  जिसमें  चार धाम यात्रा की शुरुआत हनोल  से करने, हनोल में हैली पैड,पार्किंग तथा यात्रियों के लिए धर्मशाला का निर्माण किए जाने की मांग की गई  है. मंदिर समिति के सदस्यों ने मुख्य सचिव को महासू देवता मंदिर का छाया चित्र स्मृति ...