Global Investors Summit : सिलक्यारा जैसा सफलतम रेस्क्यू ऑपेरशन का उदाहरण दुनिया में कहीं और देखने को नहीं मिलता
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन आज इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टोरल सत्र का आयोजन किया गया जिसमें केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। जिसमें उन्होंने कहा कि सिलक्यारा जैसा सफलतम रेस्क्यू ऑपेरशन का उदाहरण दुनिया में कहीं और देखने को नहीं मिलता है।
इन्वेस्टर समिट में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री ने की शिरकत
इन्वेस्टर समिट में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री ने शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड से मेरा पुराना रिश्ता रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी हमेशा से छोटे राज्यों की पक्षधर रही है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल वाजपेयी के कार्यकाल में तीन राज्यों का निर्माण इसी उद्देश्य से किया गया कि ये राज्य भी विकास में भागीदार बने। उन्होंने कहा कि अलग राज्य गठन के बाद उत्तराखंड ने तेजी से प्रगति की है।
ये युग है लोकतांत्रिक भारत का सबसे स्वर्णिम यु...