Tag: Folk Culture Day

लोक संस्कृति दिवस : रवांल्टी परिधानों में विद्यालय पहुंचे शिक्षक और छात्र-छात्राएं

लोक संस्कृति दिवस : रवांल्टी परिधानों में विद्यालय पहुंचे शिक्षक और छात्र-छात्राएं

उत्तराखंड हलचल
बड़कोट :  नौगांव ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज राजगढ़ी में स्व. इंद्रमणि बडोनी का जन्मदिवस “लोक संस्कृति दिवस” के रूप में बड़े धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर छात्र-छ्त्राओं के साथ ही शिक्षक भी पारंपरिक रवांल्टी परिधानों में विद्यालय पहुंचे। इस दौरान भाषण प्रतियोगिता, लोक गीत, कविता पाठ भी लोक भाषा रवांल्टी में किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य भगवान सिंह राणा, विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, अभिभावक संघ के अध्यक्ष सरदार सिंह रावत, SMC की अध्यक्ष रीना रावत समेत अन्य स्थानीय गण मान्य लोग व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इस मौके पर सभी ने अपनी संस्कृति, रीति-रिवाज, खान-पान और लोक भाषा को संरक्षित और संवर्धित करने का संकल्प लिया। ...