निर्भीक ‘निशंक’: न कोरोना तोड़ पाया, न ही डॉक्टरों की सलाह रोक पाई.. कर्तव्यपथ पर डटे रहे निशंक
अरविन्द मालगुड़ी
निशंक जिसे कोई शंका या डर न हो अर्थात निर्भीक , अपने नाम के अनुरूप ही कार्य कर रहे हैं उत्तराखंड से सांसद और वर्तमान में केन्द्र में शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक। कैसे, आपको बताते हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल 'निशंक' अपनी जिजीविषा, दृढ़निश्चय, लगनपूर्ण कार्य, कठोर मेहनत एवं सहृदयता के लिए जाने जाते हैं। उनकी कर्तव्यनिष्ठा का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि अस्वस्थ होने के बाद भी वह लगातार विभागीय कार्य में जुटे हुए हैं। पिछले 23 दिनों से पोस्ट कोविड की गंभीर समस्याओं के चलते वे एम्स दिल्ली के आई सी यू में भर्ती रहे हैं और कोरोन को मात दे आई सी यू से अभी कुछ समय पहले ही बाहर आये हैं।
उनके करीबी लोग बताते हैं कि इस गंभीर स्थिति में भी निशंक जी ने काम को कभी बाधित नहीं किया और अपने मंत्रालय के सभी सहयोगियों को आई सी यू से निर्दे...