ऑनलाइन परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, ऐसे सॉल्व करा रहा था पेपर…देखकर रह गए दंग
देहरादून: काउंसिल आफ साइंटिफिक इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) की ओर से आयोजित सेक्शन आफिसर व असिस्टेंट सेक्शन आफिसर की आनलाइन भर्ती परीक्षा में नकल कराने का मामला सामने आया है। नकल माफिया गिरोह के सदस्यों ने सर्वर रूम से रिमोट एक्सेस लेकर सिस्टम को हैक कर लिया व इसके बाद अभ्यर्थियों को पेपर साल्व कराया।
देहरादून के सहस्रधारा रोड और डोईवाला के दो परीक्षा केंद्रों पर पुलिस ने छापा मारा और कुछ अभ्यर्थियों के साथ केंद्र संचालकों को हिरासत में ले लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में गिरोह की ओर से दिल्ली व अन्य प्रांतों में भी आयोजित हो रही इस परीक्षा में नकल कराने की जानकारी मिली है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि सीएसआइआर की ओर से देश भर में सेक्शन आफिसर व असिस्टेंट सेक्शन आफिसर की आनलाइन परीक्षा आयोजित की जा रही है। गोपनीय माध्यम से पता चला कि परीक्षा में नकल माफिया और परीक...