बंगाणी आर्ट फाउंडेशन ने युवा कलाकारों को किया पुरुस्कृत
देहरादून. बंगाणी आर्ट फाउंडेशन Bangani Art Foundation (BAF) ने देहरादून स्थित कैफे लाटा में अपना पहला पुरस्कार समारोह कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रसिद्ध लेखिका प्रतिभा कटियार ने किया. इस अवसर पर बंगाणी आर्ट फाउंडेशन के संस्थापक और प्रसिद्ध चित्रकार जगमोहन बंगाणी, जो उत्तरकाशी के बंगाण क्षेत्र में मौण्डा गांव के निवासी हैं, ने बताया कि, भारत के पर्वतीय क्षेत्रों, विशेषकर उत्तराखंड के युवा कलाकारों की कलात्मक क्षमता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वर्ष 2023 में बैफ की स्थापना की गयी थी. फाउण्डेशन के कार्यक्रमों में बैफ पुरस्कार के साथ ही आर्ट मेण्टरिंग, कार्यशाला, प्रदर्शनी, सेमिनार, रेज़िडेंसी कार्यक्रम प्रमुख रूप से शामिल हैं. पुरस्कार हेतु सोशल मीडिया और वेबसाइट के माध्यम से उत्तराखंड के युवा कलाकारों से आमंत्रित आवेदनों के सापेक्ष कुल 47 कृतियां प्राप्त हुई थीं.
जूरी के...