Tag: Article 370

उत्तराखंड :’आर्टिकल 370′ देखने पहुंचे सीएम धामी

उत्तराखंड :’आर्टिकल 370′ देखने पहुंचे सीएम धामी

उत्तराखंड हलचल
देहरादून : सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार देर शाम जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और भ्रष्टाचार पर आधारित फिल्म ‘आर्टिकल 370’ देखी। इस दौरान उन के साथ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, प्रेमचंद अग्रवाल भी मौजूद रहे। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को ख़त्म करने तथा भ्रष्टाचार को मिटाने से संबंधित विषय पर आधारित फिल्म वहां की तात्कालिक परिस्थिति को समाज के सामने लाने का सार्थक प्रयास है। इससे निश्चित रूप से लोगों को सही जानकारी भी मिल सकेगी। #WATCH | Dehradun: After watching the film ‘Article 370’, Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami says, “This was a very good move(removal of Article 370), which was taken during PM Modi’s regime… This film must be illustrated across the nation…” pic.twitter.com/JLXIdXU8Z1 — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 25, 2024 ...