Tag: हंस फाउण्डेशन

माताश्री मंगला के जन्मदिन पर उत्तराखंड को 14 डायलिसिस केंद्रों और 13 सचल अस्पतालों की सौगात

माताश्री मंगला के जन्मदिन पर उत्तराखंड को 14 डायलिसिस केंद्रों और 13 सचल अस्पतालों की सौगात

देहरादून
मुख्यमंत्री ने हंस फाउंडेशन की संरक्षक माताश्री मंगला को जन्मोत्सव की दी बधाई ‘द हंस फाउण्डेशन डायलिसिस केन्द्र’ का लोकार्पण हिमांतर ब्यूरो, देहरादून मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मोहकमपुर because देहरादून में द हंस फाउण्डेशन डायलिसिस केन्द्र का लोकार्पण किया. माता मंगला जी के जन्मोत्सव के अवसर पर हंस फाउण्डेशन के संस्थापक श्री भोले जी महाराज और माता मंगला जी ने प्रदेश को 14 डायलिसिस केन्द्रों एवं 13 सचल चिकित्सालयों की सौगात दी. ज्योतिष मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने माता मंगला जी को जन्मोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु की कामना की. उन्होंने कहा कि माता मंगला जी और श्री भोले जी महाराज ने अपना पूरा जीवन परमार्थ के लिए लिए समर्पित किया है. उनके लिए नर सेवा ही नारायण सेवा है. उत्तराखण्ड ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण देश में उनके द्वारा जन सेवा के लिए अ...