सरकारी नौकरियों के आंकड़े पर भाजपा का बड़ा बयान, इस साल रिकॉर्ड 24 हजार नौकरियां देने के आंकड़े की ओर धामी सरकार
देहरादून। भाजपा ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर ‘सेवा पखवाड़ा’ अभियान को लेकर पत्रकार वार्ता श्रृंखला की शुरुआत और वक्ताओं की सूची भी जारी की है । इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि धामी सरकार अब तक दी गई 12 हजार नौकरियां के साथ कुल मिलाकर 24 हजार सरकारी नौकरियां इस वर्ष में युवाओं को देने जा रहे हैं, जो अपने आप में अब तक की सरकारों में सर्वाधिक है।
जोशी ने कहा कि हम सबके लिए बेहद प्रसन्नता का विषय है कि 17 सितंबर को देश और दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिन है । पार्टी उनके जन्मदिन को विभिन्न सेवा कार्यक्रमों के माध्यम से सेवा पखवाड़े के रूप में 2 अक्तूबर तक व्यापक रूप में मनाने जा रही है । चूंकि इसी दिन विश्वकर्मा दिवस भी है, लिहाजा’सेवा पखवाड़े’ की शुरुआत इस दिन हस्तकला से जुड़े व्यक्तियों के साथ विभिन्न कार्यक्रमों एव्ं प्रधानमंत्री नरेंद्...