कहीं आपको भी ना ‘ठग ले बेटे का दोस्त’, साइबर ठगी का ऐसा मामला, पुलिस भी हैरान
साइबर ठगी के हर दिन नए मामले सामने आ रहे हैं
साइबर ठगी का अनोखा प्लान
देहरादून: साइबर ठगी के हर दिन नए मामले सामने आ रहे हैं। साइबर ठग लगातार नए-नए तरीके आजमा रहे हैं। ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिनके बारे में जानकर पुलिस भी हैरान है। खास बात यह है कि साइबर ठग आपको दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर आपको ठग सकते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है।
साइबर ठगों ने ठगी का ऐसा अनोखा प्लान बनाया कि पुलिस भी हैरान रह गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बेटे का दोस्त बताकर 9.40 लाख ठग लिए। आरोपी को STF ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी के खिलाफ देशभर में कई शिकायतें हैं। अब तक 35 लाख रुपये की ठगी का पता लग चुका है। वह पाकिस्तान, दुबई और सऊदी में रहने वाले लोगों के वेतन को भारतीय मुद्रा में बदलकर भारतीय खातों में भेजने का झांसा देकर भी धोखाधड़ी करता था। SSP STF आय...