सांसदों का कार्यकाल खत्म! खजाने में ही कैद रह गई सांसद निधि…आखिर क्यों दें वोट?
देहरादून : सांसदों का कार्यकाल समाप्त होने को है। दिन चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। आप अपने सांसदों को इसलिए वोट देते हैं कि वो वोक्कास कार्यों को कर सकें। लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी की उत्तराखंड के सांसदों की अब तक 50 प्रतिशत तक सांसद निधि खर्च होनी बाकी है। उत्तराखंड के तीन सांसदों की 22.02 करोड़ की सांसद निधि अब तक जारी ही नहीं हो पाई है।
केन्द्रीय मंत्री और नैनीताल सांसद अजय भट्ट की 59.55 प्रतिशत 10.30 करोड़, पूर्व सीएम व पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत की 71.55 प्रतिशत 12.34 करोड़ की सांसद निधि अब तक खर्च नहीं हो सकी है। इस बात का खुलासा काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन एडवोकेट के सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी मिलने पर हुआ है।
सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत मिली जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के वर्तमान पांच लोकसभा सांसद कुल 85 करोड़ की सांसद निधि प्...