Tag: सविन बंसल

निर्धन, असहाय, बालिकाएं ही हमारे वास्तविक जीवन की ‘नंदा सुनंदा’ देवीः सविन बंसल

निर्धन, असहाय, बालिकाएं ही हमारे वास्तविक जीवन की ‘नंदा सुनंदा’ देवीः सविन बंसल

देहरादून
जिलाधिकारी ने सात बेटियों का सपना साकार कर, सीडीओ संग किया जनपद में प्रोजेक्ट ‘नंदा सुनंदा’ का विधिवत शुभारंभ हिमांतर ब्यूरो, देहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल ने गरीब अनाथ, असहाय बालिकाओं स्नातक, स्नात्तकोत्तर एवं कौशल शिक्षा की जिम्मेदारी उठाते बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने बालिकाओं की शैक्षणिक भविष्य संवारने के लिए जनपद में प्रोजेक्ट ‘नंदा-सुनंदा’ शुरू किया है, जिसमें बालिकाओं के चयन के लिए बहु विषयक (multidisciplinary) समिति बनाई है, जिससे चयन निष्पक्ष, पारदर्शी एवं वास्तविक हो. जनपद में प्रोजेक्ट ‘नंदा-सुनंदा’ का आज जिलाधिकारी सविन बंसल एवं मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने 7 बालिकाओं को संयुक्त रूप से रु. 244731 का चैक वितरण कर योजना का विधिवत शुभारंभ किया. अनाथ रोशनीं, असहाय एवं गरीब बेटियों रोनक, शशांक, मीना, आकांश, मानसी साहू एवं...