एक खिलाड़ी, तीन खेल, सरकारी स्कूल के छात्र का कमाल, राष्ट्रीय खेलों के लिए चयन
रामनगर: राजकीय इंटर कालेज रामनगर में बारहवीं कक्षा का छात्र अमन कुमार अब अब तैराकी के साथ साथ राष्ट्रीय स्तर पर शूटिंग में भी भाग लेगा उपरोक्त जानकारी अमन के कोच दयाल सिंह फर्सवान ने दी है।
उनके अनुसार अमन ने शिक्षा विभाग की बच्चों की राज्यस्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल पा राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए जगह बना ली थी, इसके बाबजूद अमन निराश था। क्योंकि प्रैक्टिस के लिए स्विमिंग पूल ही नहीं मिल पा रहा था।तब अमन के शिक्षक नवेंदु मठपाल व अन्य लोगों की सक्रियता से अमन को लिटिल स्कॉलर्स स्कूल प्रतापुर में स्विमिंग पूल भी मिला और कोच भी मिले।
फर्सवान के अनुसार अब अमन 37 वें नेशनल गेम जो इसी माह गोवा में होंगे में प्रतिभाग करेगा। मॉर्डन पेंथाथलॉन गेम उत्तराखंड के अध्यक्ष पंकज भल्ला के अनुसार इस खेल में 4 लड़के,4 लड़कियां प्रतिभाग करेंगी अमन उनमें से एक होगा।इस गेम में अमन स्विमिंग...