Tag: विश्व मृदा दिवस

विश्व मृदा दिवस पर हुआ गोष्ठी का आयोजन, प्रगतिशील कृषक राजेंद्र सिंह चौहान के खेत का किया निरीक्षण

उत्तराखंड हलचल
कोटद्वार । विश्व मृदा दिवस पर कृषक जागरूक अभियान का कार्यक्रम न्याय पंचायत लछमपुर के अंतर्गत वार्ड नंबर 37, पश्चिम झंडीचौड में निवर्तमान पार्षद सुखपाल शाह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में कृषकों की एक गोष्ठी नलकूप नंबर 44 के समीप की गई जिसमें दुगुड्डा ब्लॉक के कृषि प्रभारी ओमनाथ ने मृदा दिवस पर मृदा प्रशिक्षण पर विस्तार से जानकारी किसानों को दी । किसानों को फसलों में कीटनाशक बीमारियों से एसएमएएम योजना के अंतर्गत 80 प्रतिशत सब्सिडी पर कृषि यंत्र कृषि विभाग दे रही है । न्याय पंचायत प्रभारी विकास सैनी ने कहा कि जिन किसान भाईयों के पीएम किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत जिनकी किस्त नहीं आ पा रही है वह किसान बैंक में जाकर अपनी पासबुक से आधार सिडिग कर ले वा लैंड सिडिग भी अवश्य कर ले । इस अवसर पर पार्षद सुखपाल शाह ने किसानों से कहा कि योजनाओं का लाभ किसान उठाएं क्योंकि वर्तमान में 80 प...