सांस्कृतिक मुखौटों के शौकीन हैं देश के नए सीडीएस!
पौड़ी गढ़वाल के लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) अनिल चौहान बने देश के नए सीडीएस
लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) अनिल चौहान को केंद्र सरकार ने नया चीफ ऑफ डिफेंस नियुक्त किया है. इससे पहले जनरल बिपिन रावत 31 दिसम्बर 2019 भारत के पहले सीडीएस बने थे. जनरल रावत की एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी उस समय उनके साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 12 सुरक्षा कर्मियों की मौत हो गई थी. जबकि एक सुरक्षा अधिकारी की मृत्यु बाद में हुई. जनरल बिपिन रावत मृत्यु के बाद यह पद काफी महीनों तक खाली पड़ा था.
लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान इससे पहले नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल में सैन्य सलाहकार की अहम जिम्मेदारी निभा रहे हैं. वह सेना के पूर्वी कमान का जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ रहे हैं. उन्हें साल 2019 में यह जिम्मेदारी दी गई थी. चीन के साथ चल रहे गतिरोध को देखते हुए देश की पूर्वी कमान का काम काफी अहम होता है. ऐसे में बहुत नाजुक हाला...