अब ‘रिंगाल मैन राजेंद्र बंडवाल’ ने रिंगाल से बना ब्रहमकमल मुख्यमंत्री को किया भेंट
अभी तक जनपद चमोली या प्रदेश के उद्योग विभाग, पर्यटन और संस्कृति विभाग द्वारा वर्तमान तक सम्मानित और पुरुष्कृत न किया जाना दुखद
जे पी मैठाणी
उत्तराखंड की स्थाई राजधानी गैरसैण (भरारीसैण) में आयोजित पलायन निवारण आयोग की बैठक ओर राज्यस्तरीय ग्रामीण उद्यमिता विकास कार्यशाला में जनपद चमोली के विकास खंड दशोली गाँव के निवासी राजेंद्र बंडवाल जिनको रिंगाल मैंन के नाम से भी जाना जात है ने- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को- देव रिंगाल (जिसको अंग्रेजी में अरुंडीनेरिया फलकाटा या हिमालयन बम्बू) के नाम से जाना जाता है से बनाया गया राज्य पुष्प - ब्रह्म कमल ( सोसुर्या ओब्वेलेटा ) की प्रतिकृति भेंट की. इस रिंगाल कृति को बनाने में किल्मोड़ और अखरोट के प्राकृतिक रंगों का उपयोग कर रिंगाल मैन राजेंद्र बंडवाल ने प्राकृतिक और स्थानीय संसाधन आधारित स्वरोजगार को आगे बढाने का प्रयास किया है.
रिंगालमैन का उदाहरण द...