सैंकड़ों प्रभारी प्रधानाचार्यों ने छोड़ा प्रभार, चरमराने लगी व्यवस्थाएं
देहरादून: राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के आंदोलन का असर नजर आने लगा है। उन शिक्षकों ने प्रभारी प्रधानाचार्य का पदभार संभाल रहे हैं। उन्होंने पद छोड़ने शुरू कर दिए हैं। इस बीच अधिकांश प्रभारी प्रधानाचार्यों के पदभार छोड़ने की सूचना है। संगठन और प्रभारी प्रधानाचार्यों ने इसकी सूचना खंड शिक्षा अधिकारी को दे दी गई है।
शिक्षकों के आंदोलन के कारण व्यवस्थाओं पर भी असर पड़ता हुआ नजर आ रहा है, जहां 16 नवंबर को उधम सिंह नगर जिले में खेल महाकुंभ के आयोजन को निरस्त करना पड़ा। वहीं, अब आज 17 नवंबर से शुरू होने वाली अजीज प्रेमजी फाउंडेशन की हमारी विरासत पुस्तक से जुड़े कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।
शिक्षा निदेशालय में तालाबंदी के बाद भी शासन व शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक समस्याओं के निराकरण पर कोई पहलकदमी न लिए जाने से गुस्साए राजकीय शिक्षक संघ ने पूर्व में ही इस प्रभारी प्रधानाचार्यों द्वारा प...