15 करोड़ का बजट जारी, देहरादून में बनेगी देश की पांचवीं साइंस सिटी
हिमांतर वेब डेस्क, देहरादून
देहरादून में साइंस सिटी का निर्माण जल्द ही शुरू होने जा रहा है इसके लिए बजट भी मंजूर हो गया है. इस साइंस सिटी का निर्माण देहरादून के झाझरा में किया जाएगा. अभी यहां पर विज्ञान धाम के रूप में रीजनल साइंस सेंटर चल रहा है. इस साइंस सिटी को बनाने के लिए 60% बजट केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय वहन करेगा, जबकि 40% बजट राज्य सरकार मुहैया कराएगी.
नए साइंस सिटी के निर्माण के लिए उत्तराखंड सरकार ने बजट जारी कर दिया है इसके पहले चरण के लिए 15 करोड़ का बजट जारी किया गया है इस बजट को जारी करने में सीएम धामी ने मुख्य भूमिका निभाई. इस समय विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग उन्हीं के पास है और इस बारे में लगातार केंद्र सरकार के संपर्क में थे और इस परियोजना को लेकर लगातार केंद्र सरकार से बातचीत कर रहे थे.
प्रोफेसर दुर्गेश पंत के अनुसार केंद्र सरकार ने चार साल पहले ही साइंस सिटी की मंज...