Tag: महोत्सव रवांई

पाञ्चजन्य एवं Organiser के आर्ट डायरेक्टर शशि मोहन रवांल्टा ‘हिलरत्न सम्मान’ से सम्मानित

पाञ्चजन्य एवं Organiser के आर्ट डायरेक्टर शशि मोहन रवांल्टा ‘हिलरत्न सम्मान’ से सम्मानित

दिल्ली-एनसीआर
हिलमेल के रैबार कार्यक्रम में उत्तराखंड के उच्च शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत के हाथों मिला सम्मान प्रदीप रावत 'रवांल्टा' पाञ्चजन्य एवं Organiser के आर्ट डायरेक्टर शशि मोहन रवांल्टा को हिल-मेल की ओर से 'हिलरत्न सम्मान' से सम्मानित किया गया है. शशि को यह सम्मान दिल्ली में आयोजित हिलमेल के रैबार कार्यक्रम में दिया गया. इससे पहले भी शशि मोहन रवांल्टा को कई अन्य सम्मान भी मिल चुके हैं. शशि मोहन रवांल्टा दिल्ली में रहते हैं, लेकिन दिल हमेशा अपने उत्तराखंड और अपनी थाती-माटी के लिए धड़कता है. उन्होंने रिवर्स माइग्रेशन की मिसाल पेश की. अपनी संस्कृति के प्रति उनका लगाव किसी से छुपा नहीं है. उनको हमेशा ही अपने लोक की चिंता रहती है. केवल चिंता ही नहीं, बल्कि उन्होंने धरातल पर भी काम करके दिखाया. शशि ने नौगांव में रवांई लोक महोत्सव की शुरुआत की. यह महोत्सव रवांई में एक नई सोच ...