महिला सशक्तिकरण : 24 साल के सफर में आधी आबादी ने भरी ऊंची उड़ान
राज्य स्थापना दिवस (9 नवम्बर) पर विशेष
देहरादून. पृथक उत्तराखण्ड राज्य के गठन में महिलाओं की अहम भूमिका रही है. पलायन प्रभावित कई पहाड़ी जिलों में तो महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक है. इस कारण महिलाओं को पहाड़ के लोक जीवन की धुरी भी कहा जाता है. अच्छी बात यह है उत्तराखण्ड राज्य के अब तक के 24 साल के सफर में महिलाएं अब हर ऊंचाई को छूती नजर आ रही है.
उत्तराखण्ड राज्य गठन के बाद से ही सरकारों ने कई कदम उठाए हैं, जिसके सकारात्मक परिणाम अब सामने आने लगे हैं. एक बड़ा सकारात्मक बदलाव, निकाय और त्रिस्तरीय पंचायतों में महिलाओं को आरक्षण दिए जाने से सामने आया. इससे अब विभिन्न स्तर पर महिला नेतृत्व उभरता हुआ नजर आने लगा है. वर्तमान सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए, अब सहकारी समितियों में 33 प्रतिशत महिला आरक्षण लागू करने का निर्णय लिया है. साथ ही पुष्कर सिंह धामी सरकार ने उत...