
पर्वतीय लोकविकास समिति की नई कार्यकारिणी का गठन
भारतीय हिमालयी राज्यों और गांवों के विकास के लिए 2005 में गठित पर्वतीय लोकविकास समिति ने अप्रैल 2025 से 2027 तक की अवधि के लिए नई कार्यकारिणी घोषित की है. दिल्ली से केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में मीडिया सलाहकार और वरिष्ठ शिक्षाविद एवं पत्रकार प्रो.सूर्य प्रकाश सेमवाल को समिति का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है.
पूर्व में समिति के संस्थापक कोषाध्यक्ष रहे प्रसिद्ध योग विशेषज्ञ डॉ. शशिमोहन शर्मा चेयरमैन चुने गए हैं. हिमाचल प्रदेश मूल के वरिष्ठ पत्रकार और लेखक श्री सुरेंद्र सिंह डोगरा वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुने गए हैं तो उत्तरकाशी के रहने वाले पाञ्चजन्य और ऑर्गेनाइजर के आर्ट डायरेक्टर श्री शशि मोहन रावत को उपाध्यक्ष चुना गया है.
पूर्व में समिति में सचिव, कोषाध्यक्ष और सांस्कृतिक सचिव रह चुके प्रसिद्ध कवि और सामाजिक कार्यकर्ता बीर सिंह राणा को समिति का महासचिव चुना गया है. पूर्व क...